Friday, May 7, 2010

साक्षात्कार (interview) में सामान्य रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न


(Commonly asked questions for interview)

आपकी जानकारी के लिये यहाँ पर साक्षात्कार (interview) में सामान्य रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न दिये जा रहे हैं:

  1. अपने विषय में बताइये?

  2. हमारी संस्था के विषय में आप क्या जानते हैं?

  3. क्या आप समझते हैं कि आप इस जाब के काबिल हैं?

  4. आप हमारे लिये ऐसा कौन सा काम कर सकते हैं जो कोई दूसरा नहीं कर सकता?

  5. कम्प्यूटर आपरेटर (या जिस जाब के लिये साक्षात्कार लिया जा रहा है वह पद) के लिये कौन सी योग्यताएँ आवश्यक होती हैं?

  6. आप हमारी संस्था में क्यों काम करना चाहते हैं?

  7. अपने नियन्त्रण-प्रबंध (control management) के विषय में बताइये?

  8. एक प्रबंधक के लिये कौन से कार्य सर्वाधिक कठिन होते हैं?

  9. आपका पिछला मालिक आपको कैसा व्यक्ति लगता था?

  10. आपके पिछले जाब में आपकी कौन कौन सी उपलब्धियाँ रही हैं?
  1. क्या इस पद को आप अपने योग्य समझते है?

  2. आपके कैरियर गोल्स (career goals) क्या हैं?

  3. यदि आपका देश के किसी अन्य स्थान में स्थानांतरण कर दिया जाये तो क्या आपको स्वीकार होगा?

  4. आप कौन कौन सी कमजोरियाँ हैं?

  5. ऐसा कौन सा प्रश्न है जिसके पूछने की आप उम्मीद कर रहे थे किन्तु पूछा नहीं गया?

  6. क्या आप हम से कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं?

  7. यदि आपको हमसे कुछ पूछने के लिये कहा जाये तो आप क्या पूछेंगे?

No comments:

Post a Comment

 
Locations of visitors to this page