(Commonly asked questions for interview)
आपकी जानकारी के लिये यहाँ पर साक्षात्कार (interview) में सामान्य रूप से पूछे जाने वाले प्रश्न दिये जा रहे हैं:
- अपने विषय में बताइये?
- हमारी संस्था के विषय में आप क्या जानते हैं?
- क्या आप समझते हैं कि आप इस जाब के काबिल हैं?
- आप हमारे लिये ऐसा कौन सा काम कर सकते हैं जो कोई दूसरा नहीं कर सकता?
- कम्प्यूटर आपरेटर (या जिस जाब के लिये साक्षात्कार लिया जा रहा है वह पद) के लिये कौन सी योग्यताएँ आवश्यक होती हैं?
- आप हमारी संस्था में क्यों काम करना चाहते हैं?
- अपने नियन्त्रण-प्रबंध (control management) के विषय में बताइये?
- एक प्रबंधक के लिये कौन से कार्य सर्वाधिक कठिन होते हैं?
- आपका पिछला मालिक आपको कैसा व्यक्ति लगता था?
- आपके पिछले जाब में आपकी कौन कौन सी उपलब्धियाँ रही हैं?
- क्या इस पद को आप अपने योग्य समझते है?
- आपके कैरियर गोल्स (career goals) क्या हैं?
- यदि आपका देश के किसी अन्य स्थान में स्थानांतरण कर दिया जाये तो क्या आपको स्वीकार होगा?
- आप कौन कौन सी कमजोरियाँ हैं?
- ऐसा कौन सा प्रश्न है जिसके पूछने की आप उम्मीद कर रहे थे किन्तु पूछा नहीं गया?
- क्या आप हम से कुछ प्रश्न पूछना चाहते हैं?
- यदि आपको हमसे कुछ पूछने के लिये कहा जाये तो आप क्या पूछेंगे?
No comments:
Post a Comment