Friday, May 7, 2010

नोकिया कोड्स - टिप्स तथा ट्रिक्स

 (Nokia Codes Tips and Tricks)

अपने मोबाइल सेट (Mobile Set) का इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI - International Mobile Equipment Identity) चेक करना

(टिप्पणी: इन कोड्स का प्रयोग अच्छी तरह से समझ कर अपनी स्वयं की जिम्मेदारी से करें।)

यह तो आपको पता ही होगा कि प्रत्येक मोबाइल सेट (Mobile Set) की इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी (IMEI - International Mobile Equipment Identity) होता है जो कि सभी मोबाइल सेट्स के लिये अलग अलग होता है और यही मोबाइल सेट की पहचान होती है। यदि आप अपने मोबाइल सेट की इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी जानना चाहते हैं तोः

  • अपने मोबाइल सेट में *#06# टाइप करें।

  • आपको अपने मोबाइल सेट के स्क्रीन पर उसका इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी इस रूप में दिखाई देगा -

    XXXXXX  XX  XXXXXX  X
        TAC      FAC     SNR    SP

उपरोक्त कोड्स का विवरण नीचे दिया जा रहा है।

  • TAC = टाइप एप्रूव्हल कोड (Type approval code)

  • FAC = फाइनल असेम्बली कोड़ (Final assembly code)

  • SNR = सीरियल नम्बर (Serial number)

  • SP    = स्पेयर (Spare)

यहाँ पर यह बता देना भी अनुचित नहीं होगा कि इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि आपका मोबाइल चोरी हो सकता है और उसका सिम, ऊपर का कव्हर आदि सभी कुछ भी बदला जा सकता है किन्तु इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी को कोई भी कभी नहीं बदल सकता।

सर्विस मेनू टाइप की प्रविष्टि करना

(टिप्पणी: यह टिप केवल नोकिया फोन के लिये है)

  • अपने मोबाइल सेट में *#92702689# टाइप करें।

  • अब आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा:

    • सीरियल नम्बर (Serial number - IMEI)
    • उत्पादन दिनांक (Production date - MM/YY)
    • खरीदने की तारीख (Purchase date - MM/YY) इसमें आप केवल एक बार प्रविष्टि कर सकते हैं।
    • पिछले मरम्मत की तारीख (Date of last repair) 0000 का अर्थ है अब तक कभी मरम्मत नहीं हुआ है।
    • इन्फ्रा-रेड के द्वारा यूजर डाटा का किसी दूसरे नोकिया फोन में अंतरण करना। (Transfer user data to another Nokia phone via Infra-Red)

सॉफ्टवेयर रिव्हीजन टाइप चेक करना

  • अपने मोबाइल सेट में *#0000# टाइप करें।

  • अब आपको स्क्रीन पर नजर आयेगा:

    • Nokia 6030 (मॉडल नम्बर - Model Number)
    • V 5.11 (सॉफ्टवेयर रिव्हीजन - Software revision)
    • 30-05-2006 (सॉफ्टवेयर रिलीज दिनांक - date of the software release)
    • RM-74 (फोन टाइप - Phone type)

No comments:

Post a Comment

 
Locations of visitors to this page