Saturday, April 17, 2010

Facts

आपकी दिलचस्पी भूतकाल के बजाय भविष्य में होनी चाहिए, क्योंकि आपको अपनी शेष जिंदगी वहीं बितानी है।


 
आदमी उतना बेवकूफ कभी नहीं बनता जितना उस वक्त जब कि वह किसी और को बेवकूफ बना रहा होता है।

 
प्रेम भूख से नहीं, कब्ज से मरता है।
सन्त और पापी में केवल यह अन्तर है कि हर सन्त का एक भूतकाल होता है और हर पापी का एक भविष्य।

वह बेवकूफ है जो शादी करता है, लेकिन जो बेवकूफ से शादी नहीं करता वह और भी बड़ा बेवकूफ है।

औरतें अक्सर हमें महान कार्यों की प्रेरणा देती हैं और उन्हीं को करने नहीं देतीं।
लोग धर्म के लिए आपा-धापी करेंगे, उसके लिए लिखेंगे, उसके लिए लड़ेंगे, उसके लिए मरेंगे, सब करेंगे पर उसके लिए जिएंगे नहीं।

बहादुर आदमी साधारण आदमी से ज्यादा बहादुर नहीं होता, बस वह पांच मिनट ज्यादा बहादुर रहता है।
स्त्री प्रथम चुम्बन को याद रखती है जबकि पुरुष अन्तिम को भी भूल चुका होता है।

शादी जवानी की एक भूल है - जो कि हम सबको करनी चाहिए।

बहुत से लोगों के पास चरित्र होता है, और कुछ नहीं होता।
दो प्रकार के पुरुष स्त्रियों को नही समझते - विवाहित और कुंवारे

जो सरकारी नहीं होता वही तो असरकारी होता है।



एक आशावादी सोचता है कि गिलास आधा भरा है, निराशावादी का विचार होता है कि गिलास आधा खाली है, पर एक यथार्थवादी जानता है कि वह आसपास बना रहा तो अंतत: गिलास उसे ही धोना पड़ेगा।





No comments:

Post a Comment

 
Locations of visitors to this page